••• आहार पर विचार •••
• आहार पर विचार •
@ दिनेश एल० “जैहिंद”
कैसा हो हम सबका आहार
आओ मिलके अब करें विचार
भात – दाल संग सब्जी खाओ
तन – मन में स्फूर्ति भी लाओ
खाली आलू घर मत लाना
भिंडी, गोभी, कद्दू भी खाना
बिन सलाद खाना न खाओ
मूली, टमाटर, गाजर लाओ
करेला, केला, पपीता ले भाई
तीनों करे पेट की खूब सफाई
साग बिना अन्न का स्वाद नहीं
बथुआ, पालक-सा अंदाज नहीं
मेंथी, धनिया, चौराई खाओ
खाके अपना स्वास्थ्य बनाओ
भूख से अधिक कभी न खाओ
खा-खाके पेटू बन न जाओ
जो हम खाते हरी सब्जियाँ
पास न आतीं बड़ी व्याधियाँ
धोकर खाएं सभी तरकारियाँ
दूर भाएं हम सभी बीमारियाँ
सब्जी संग हो जिसका आहार
खाए वो तो नहीं पड़े बीमार
=============
दिनेश एल० “जैहिंद”
13. 10. 2017