बेटी के रूप में नायाब तोहफा #१०० शब्दों की कहानी#
आमतौर पर महिलाएं ४७ वर्ष की आयु के बाद मां नहीं बन सकती, परंतु आजकल महिलाएं बड़ी उम्र में भी मां बन सकती हैं, और यह भारत में आईवीएफ तकनीक विकसित होने से संभव हुआ है ।
जम्मू-कश्मीर में पुंछ के अस्पताल में ६५ वर्ष की महिला ने एक बेटी को जन्म दिया है और उसने बताया कि वह सामान्य रूप से मां बनी है । दंपति का १० साल का बेटा भी है, बेटी के जन्म पर खुशियों के साथ ८० वर्षीय पति हकीमदीन ने इसे अल्लाह का नायाब तोहफा बताते हुए शुक्रिया अदा किया है ।