बच्चों को चाहिए मां का प्यार #१०० शब्दों की कहानी#
रोहित क्षमा ने सुंदर नयी जिंदगी की शुरु की व जल्दी ही उनके यहां जुड़वा बच्चों का आगमन बेटा-बेटी के रूप में हुआ, पर क्षमा की हालत ज्यादा गंभीर होने से उसे बचाया नहीं जा सका ।
बच्चों के लिए रोहित को रोमा से विवाह कर ४ साल हुए ही थे कि उसे एक बार काम से आने में देर हो गई, वह घर आया, रोमा दोनों को प्यार से दाल चावल खिला रही, रोहित ने कहा मैं चॉकलेट लाया हूं, बच्चों ने कहा मां के प्यार के आगे हमें किसी मिठास की जरूरत नहीं है मां प्यारी है ।