-:।। कोरोना के देव दूत ।।:-
जनमानस के देव दूत तुझको मेरा नमस्ते
मात-पिता, पत्नी, बच्चो से दूर हो रमते रहते
नहीं मोह कुछ पाने खोने का सबके मन हो बस्ते
पुलिस, चिकित्सक, बहने नर्से, सफाई कर्मी सेवा करते
कोरोना को पीछे कर हो आगे बढ़ते रहते
देख तुम्हारी सेवा को है कोरोना सकते
कोरोना हारेगा तुम जीतोगे रहो आगे ही बढ़ते
याद करेगी दुनिया तुझको स्वीकारों मेरा नमस्ते