।।सुप्रभात।।
कहा जाता है कि वेदों में अनेक भेद छुपे होते है। उन भेदों को अगर मनुष्य जानने की कोशिश करे तो सर्व दुखों का नाश हो जाएगा।
शास्त्रविज्ञ कहते है हमारे जीवन की शुरुआत सुबह से होती है तो अगर सुबह की शुरुआत अच्छे से किया जाए तो पूरा दिन मंगलमय व्यतीत होगा , इसीलिए माना जाता है कि सुबह में अपने ईष्ट देव को याद करके अगर उठा जाए तो पथ हमेशा सुगम ही मिलता है । बाकी कांटे तो अभी सारे पथ में मौजूद है।
।।धन्यवाद।।
सुप्रभात