।अकेले अच्छे है हम।
।अकेले अच्छे है हम।
मुहँ के बातोले,
हाथ के सपोले,
ऐसे यारों से अकेले,
अच्छे है हम।।
करे गद्दारी,
जमके देवे गारी,
ऐसी घरवारी से अकेले,
अच्छे है हम।।
करे काना फूसी,
जमके कंजूसी,
ऐसे पडोसी से अकेले,
अच्छे है हम।।
करे काम न धाम,
सदा करे विश्राम,
ऐसे नोकर से अकेले,
अच्छे है हम।।
सिर पे हाथ नहीं,
दुःख में साथ नहीं,
ऐसे भाइयो से अकेले,
अच्छे है हम।।
कभी न खुशहाली,
सदा रहे कंगाली,
ऐसे ससुराल से अकेले,
अच्छे है हम।।
बात न माने,
जिद ही ठाने,
न ऐसी सन्ताने से अकेले,
अच्छे है हम।।
दुनिया की चर्चा,
जमके करे खर्चा,
ऐसी मक्कारी से
“मनु”अकेले अच्छे है हम।।
मानक लाल मनु