ग़ज़ल
बदहवासी में दरख्तों को गिराने वालो
आबे दर्या को यूँ ज़हरीला बनाने वालो
कोई हद भी तो मुकर्रर हो हवस की आखिर
रोज़ आँखों में नए ख्वाब सजाने वालो
तुम पे कुदरत का यकीनन ही सितम टूटेगा
वक़्त रहते जो नहीं चेते ज़माने वालो
हश्र क्या होगा ज़रा सोचो , नई पीढ़ी का
उनकी जन्नत को जहन्नम सा बनाने वालो
तुम ने ईसा को भी सूली पे चढ़ा डाला था
तुम ही सुकरात के कातिल हो ज़माने वालो