ख़्वाबों को ही अब हम अपना बताते है
ख़्वाबों को ही अब हम अपना बताते है
हकीकत में वो हमसे दूर ही नजर आते है
मोती अब आँखों के खुद ही सूख जाते है
जख्म में अब वो नमक छिड़क जाते है
दर्द में हमकों यूँ ही तन्हा छोड़ जाते है
रात हम अपनी अब यूँ ही बिताते है
खुद तो हँसते है हमारी बेबसी में
और हमे रोता हुआ छोड़ जाते है
जख्म देते है, तडपाते है
मरहम अब हम खुद लगाते है
रूठ कर रूख मोड़ चले जाते है
बात करने के लिए वो तरसाते है
सामने नजर हमे आकर तस्सली दे जाते है
देखकर अब हमको नज़र अंदाज कर जाते है
मिलन की ड़ोर हमेशा काट जाते है
पयाम छोड़ खुदको वयस्त बताते है
हिचकी हमे तो आती नही अब
हमें यादों में अपनी यूँही तड़पाते है
नाम मेरा अब वो भूल जाते है
लब मेरे उनका नाम ही रटते जाते है
कल तक जो हंसाते थी शामो-शहर
वो अब बस शामो-शहर रुलाते है
खुद की तिश्र्गी बुझा कर
भूपेंद्र को प्यासा छोड़ चले जाते है
भूपेंद्र रावत
07/09/2017