ॐ नमः शिवाय…..सावन की शुक्ल पक्ष की तृतीया को तीज महोत्सव के
ॐ नमः शिवाय…..सावन की शुक्ल पक्ष की तृतीया को तीज महोत्सव के रुप में मनाया जाता है. यह तीज पर्व सिंधारा,हरियाली तीज,मधुस्रवा तृतीय या छोटी तीज के नाम से भी जाना जाता है.इस वर्ष यह त्यौहार बुधवार 07 अगस्त 2024 के दिन मनाया जाएगा.तीज विशेष रुप से महिलाओं का त्यौहार होता है. तीज का संपूर्ण रंग प्रकृत्ति के रंग में मिलकर अपनी अनुपम छठा बिखेरता है l सावन की तीज का पौराणिक महत्व भी रहा है. इस पर एक धार्मिक किवदंती प्रचलित है जिसके अनुसार माता पार्वती भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए इस व्रत का पालन करती हैं और उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें भगवान शिव वरदान स्वरुप प्राप्त होते हैं. मान्यता है कि श्रावण शुक्ल तृतीया के दिन देवी पार्वती ने सौ वर्षों की तपस्या साधना पश्चात भगवान शिव को पाया था.इसी मान्यता के अनुसार स्त्रियां माँ पार्वती का पूजन करती हैं l💐💐🙏🙏