होली का त्यौहार (बाल कविता)
होली का त्यौहार (बाल कविता)
■■■■■■■■■■■■■■■
हाथी दादा चल पड़े
होली का त्यौहार,
रंग भरी थी सूँड ज्यों
पिचकारी की धार
चलते-चलते राह
सामने चूहा आया,
रँगा-पुता था मगर
सूँड से था घबराया
बोला दादा ! करो रहम
हम मर जाएगा,
सूँड चली तो कहर
सुनामी का आएगा
■■■■■■■■■■■■■■■■■
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 999 761 5451