होगा कोना कोना रोशन देखना
दीपावली विशेष
गज़ल
2122……..2122……..212
होगा रोशन कोना कोना देखना।
हर तरफ होगा उजाला देखना।
दीप खुशियों के जलेंगे इस कदर,
छुप न पायेगा अँधेरा देखना।
जिंदगी से अब अँधेरा जायेगा,
फिर मिलेगा नव सबेरा देखना।
अब दिवाली होली औ रमजान सब,
मिल मनायेंगे दशहरा देखना।
जब उजाले होंगे चारो ही तरफ,
टिक नहीं पायेगा कोहरा देखना।
चूंकि ये त्योहार मीठा है बहुत,
सब जगह मीठा मिलेगा देखना।
बम पटाखे चरखियाँ औ’र फुलझड़ी,
सब जगह ये ही चलेगा देखना।
साथ ही आयेगी भाई दूज भी,
बहनों का चाँदी व सोना देखना।
हम तो ‘प्रेमी’ हैं प्रकृति के जान लो,
इक न फोड़ेंगे पटाखा देखना।
……✍️ प्रेमी