है जान तो जहान है
देशहित में , देश से ये , देश का आह्वान है
ये सोचकर सजग रहें है जान तो जहान है
स्वच्छता और सतर्कता का ही उपयोग हो
कोरोना से लड़ने में सभी का सहयोग हो
ये जमीं है कह रही, कहता आसमान है
ये सोचकर सजग रहें है जान तो जहान है
घर में ही रहेंगे तो इसका प्रभाव होगा ये
दूर सबसे रहेंगे सबका बचाव होगा ये
सावधानी हर समस्या का समाधान है
ये सोचकर सजग रहें है जान तो जहान है
सावधानियों का मिलके व्यूह जो रचें अगर
देश ये बच जाएगा हर कोई जो बचे अगर
संघर्ष है बड़ा चूंकि कड़ा ये इम्तिहान है
ये सोचकर सजग रहें है जान तो जहान है
विक्रम कुमार
मनोरा, वैशाली