है किसी में हिम्मत
शिखर पर चढ़ना,
पहाड़ से लड़ना,
कुरुतियों से निपटना,
पाखंडवाद को उखाड़ना,
है किसी में हिम्मत।
आतंकवादी शक्ति पर लगाम लगाना,
राष्ट्र हित की बात करना,
सम्यक दृष्टि देखना,
जख्मों पर मलहम लगाना।
है किसी में हिम्मत।
देशभक्ति का बीड़ा उठाना,
नेताओं के गले में हार पहनाना,
महापुरुषों की राह पर चलना,
परिवार में एकता लाना।
हर किसी में हिम्मत,,,,,,,
इंसानों में इंसानियत लाना,
असत्य का सामना करना,
2-2 वृक्षों का संरक्षण करना,
पर्यावरण स्वच्छ बनाए रखना।
है किसी में हिम्मत,,,,,,,
गरीबी में मिल्कियत बनाना,
निर्धनता में पोषण करना,
वर्ग भेद मिटाना,
संविधान को बचाए रखना।
है किसी में हिम्मत,,,,,
नारायण अहिरवार
अंशु कवि
सेमरी हरचंद होशंगाबाद
मध्य प्रदेश