हैप्पी दीवाली
आया त्योहार दीपो का ,जगमग- जगमग हुआ ये जहान सारा।
खुशियां बरसेंगी सबके द्वार,होगी आज मिठाइयों की बरसात।
दीवाली है सुख-समृद्धि का त्योहार,लाए दिलों में खुशियां अपार।
रिश्तों को प्यार जतलाने का,रिश्तों को करीब लाने का।
अन्धियारे को दूर भगाएं, दीपों की पंक्तियां बनाएं।
बुराई का नाश करें, खुद से नई शुरुआत करें।
इस दीवाली कुछ नेक काम करें ,किसी गरीब की झोली भरें ।
विदेशी माल का बहिष्कार करें ,अपने देश के दीये प्रज्वलित करें ।
प्रदूषण से है बचकर रहना,फटाखो को पूर्णविराम है कहना।
धुंआ जो हम फैलाएंगे,ह्रदय अपना ही घातक कर जाएंगे।
इस दीवाली रखना सबका ख्याल,
हैप्पी दीवाली कहना न भूलना यार।
भारती विकास(प्रीति)