” हृदय से ना जुड़ सके तो मित्र कैसे रह सकेंगे “
डॉ लक्ष्मण झा “परिमल ”
=========================
मित्रता के रंगों में परिवर्तन की बयार बहने लगी है परंतु मित्रता की मौलिक आधारशिला युगयुगान्तर तक अक्षुण बनी रहेगी ! वैचारिक समानता ,सहयोगिता ,मिलन और गोपनियता के पगडंडियों पर चलकर अद्भुत मधुर मित्रता की मंजिल को हम तय करते हैं !डिजिटल मित्रता की दिशा में हम नये यंत्रों के सहारे अग्रसर हो चले ! कुछ नये मित्रों का समावेश हो गया ! कुछ पुराने मित्र, गुरु और श्रेष्ठ लोगों के दर्शन हो गये ! एक से दो ,दो से चार और फिर मत पूछिए सहस्त्रों लोगों से जुडते चले गये !अब तो मित्रों को बनाने की प्रतियोगिता चल पड़ी है ! सीमित परिधियों के बंधनों को तोड़ हम क्षितिज के छोर तक पहुँच गये ! देश की सीमाओं को लांघ सम्पूर्ण विश्व से हम जुड़ गये !मित्रता साक्षात हो या डिजिटल दोनों के आधारशीलाओं का हिलना दुखद माना जाता है ! डिजिटल मित्रता का व्यक्तिगत सनिध्य होना दिवा -स्वप्न माना जाता है ! विरले ही उनका मिलन हो पाता है ! उनके विचार का आदान – प्रदान फेसबूक और अन्य विधाओं में ही हो पाता है ! आखिर सबके सब दूर- दूर प्रान्तों और दूर -दूर देशों में रहते हैं !स्थानीय मित्रों का भी समावेश इन डिजिटल रंगमंच पर है ! हम कितने भाग्यशाली हैं कि स्थानीय डिजिटल मित्रों के दर्शन हो जाते हैं ! पर हृदय व्यथित हो जाता है जब स्थानीय डिजिटल मित्रों की बेरुखी झलकने लगती है ! अनभिज्ञता और तिरस्कार भरी निगाहों को भला कौन झेल सकता है ? शालीनता और शिष्टाचार की बातें तो दूर रहीं मिलन की व्यग्रता मानो सुसुप्त हो गई ! हृदय विदारक क्षण हमें कुंठित कर देती है यथार्थतः ” हृदय से ना जुड़ सके तो मित्र कैसे रह सकेंगे ” !
=========================================
डॉ लक्ष्मण झा “परिमल ”
साउंड हैल्थ क्लीनिक
एस0 पी0 कॉलेज रोड
दुमका