*हुनर बोलता हैं *
“रूप रंग को कभी तवज्जो
नहीं दी जाती इस जहां में
हुनर से ही आप पहचाने जाते हैं
काबिलियत है अगर आप में
अंधेरे में भी चमक जाते हैं
रोशन अगर है खुद
तभी तो रोशनी करेंगे जमाने में
बुझे दिए सरेआम नकारे जाते हैं
जो खुद अपना रास्ता नहीं बनाते
वह मुंह के बल गिर जाते हैं
कोई शॉर्टकट नहीं आगे बढ़ने के लिए
सिर्फ और सिर्फ कड़ी मेहनत
और लगन के बलबूते ही सपने साकार किए जाते हैं
जो तुरंत ऊंचाइयों पर जाना चाहते हैं
वह बहुत गहरी चोट खाते हैं
धीमे-धीमे ही अपने निशान छोड़ जाते हैं
बड़ी-बड़ी बातें करने से
कोई सितारा नहीं बनता जनाब
आपके हुनर ही
आपको आगे बढ़ाते हैं”