हिम्मत कभी हारना नहीं
पग जो तेरे डगमगाने लगे
हिम्मत तेरी हार जाने लगे
याद करना अपने बच्चों को जब
संघर्ष जीवन का तू हार जाने लगे।।
जो भी खोया है तुमने जीवन में
है जीवन तो सबकुछ पा सकता है तू
आज नहीं है तो कल मिल जायेगा
खोता कुछ भी नहीं जब तक जिंदा है तू।।
क्यों सोच रहा, सबकुछ हार गया है तू
कभी सोचा, कि क्या लेकर आया था तू
दिख रहा अंधेरा आज तुझे चारों तरफ
अंधेरे के बाद रोशनी भी ला सकता है तू।।
अंधेरा कभी हमेशा रहता नहीं
न कभी इस अंधेरे से हारना तू
हर वक्त जीतने का जज़्बा रखना
बात मेरी बस एक यही मानना तू।।
जो तू हार गया ये जीवन की जंग
कैसे जीतेंगे तेरे बच्चे फिर ये जंग
जब तू भी नहीं लड़ सकता, कैसे
लड़ेंगे ये नन्हें हाथ, फिर ये जंग।।
हार मानना नहीं किसी समस्या का हल
कोशिश करने से पिघल जाते है पत्थर भी
हमारे साथ तो पूरा परिवार होता है
लो उनकी मदद, भेद जाओगे अभेद्य भी।।
बहुत प्यार करता है तेरा छोटा संसार तुझे
जिसमे है तेरा परिवार और दोस्त तेरे
आए खयाल जिंदगी से हारने का कभी
सोच लो कैसे जिएंगे फिर ये अपने तेरे।।
अमूल्य है तेरा जीवन उन सबके लिए
कभी अमूल्य जीवन को खत्म करना नहीं
मुश्किल से मिलती है ये ज़िंदगी यारों
खुदकुशी के बारे में कभी भी सोचना नहीं।।