हिन्दी हमारी शान है, हिन्दी हमारा मान है।
तू ही मेरी सोच पहुंच, तू ही अभिव्यक्ति।
तू ही भाव तू ही राग, गाए हर व्यक्ति।
हिन्द की भाषा है तू, मेरी परिभाषा।
बोले तुझे हर जन यही, अभिलाषा।
तू गीतों में तू मीतो में,हर शब्द हर बात में तू।
तू कबीरा की है साखी, खींचे हर जन का ध्यान है।
हिंदी हमारी शान है, हिंदी हमारा मान है।।१।।
जायसी का पद्मावत तुझसे, मीरा की मल्हार।
गुप्त का साकेत तुझसे, दिनकर की हुंकार।
सूरदास की सूरसागर, तुझसे देश का विधान।
सरल शब्द भाषा परिभाषा, समझे हर इंसान।
अदब सिखाएं हिन्दी हमको, और शिष्टाचार।
छंद अलंकार साहित्य लोकोक्ति, वर्ण वर्ण की पहचान है।
हिंदी हमारी शान है, हिंदी हमारा मान है।।२।।
तुझसे ही बात है, तुझसे ही भाषण।
तू ही मातृभाषा है, तू ही है दिलासा।
तुझसे ही विचार बने, तू ही मेरी भाषा।
कई बोलियों की मालिक तू है, लगती तू बेजोड़ी।
पापा की डांट है तू, माता की है लोरी।
तू ही मेरी आन वान, तू ही मेरी जान है।
हिंदी हमारी शान है, हिंदी हमारा मान है।।३।।
बढ़े क्षेत्र हो विस्तृत, हिंदी का मान बढ़ाओ तुम।
न्यायालयों में अंग्रेजी क्यों?, इतना तो बताओ तुम।
हिंदी राष्ट्रीय भाषा क्यों नहीं?, उत्तर देते जाओ तुम।
हिंद में रहकर हिंदी से तुम, क्यों इतना शर्माते हो।
अंग्रेजी को शान समझते, हिंदी से बिंदी गायब।
दुष्यन्त कुमार लिखता हिंदी में, हिंदी गुणों की खान है।
हिंदी हमारी शान है, हिंदी हमारा मान है।।४।।