हिन्दी बाल गीत – 01
हिन्दी बाल गीत -०१
.
नन्हें – मुन्ने बच्चे हम,
पर कितने हैं सच्चे हम,
छोटी सी दुनिया हमारी,
मम्मी -पापा-दीदी- हम.
.
कभी करते हम शैतानी,
कभी लुका छिपी खेलते,
कभी सुनाते अपने गीत,
फिर भी रहते सच्चे हम.
.
कभी हमें सुनाने आते,
एक कहानी चन्दामामा,
परियां कभी लोरी सुनातीं,
हौले से हम को दुलारतीं.
.
मम्मी की आवाज़ में गातीं,
तब जाकर हैं हम सो पाते,
नन्हें – मुन्ने बच्चे हम,
पर कितने हैं सच्चे हम,
छोटी सी दुनिया हमारी,
मम्मी- पापा- दीदी- हम.
.
रवींद्र के कपूर
27 11 2016