हिन्दी दोहा-विश्वास
हिंदी दिवस , विषय – विश्वास
जिनको जीवन में मिला, #राना शुचि विश्वास |
उनको कभी न भूलना , रखना दिल के पास ||
चलते है विश्वास से , राना जग के काम |
बहुत बड़ा यह कुंभ है , जैसे तीरथ धाम ||
टूट जहाँ विश्वास की, ढह जाती दीवार |
कोशिश राना लाख हो, कभी न पनपें प्यार ||
करते #राना लोग है , दुश्मन पर विश्वास |
पीछे से जो वार का , करता नहीं प्रयास ||
नूर मिले विश्वास में , राना तब उजयार |
जीवन की इस राह है , लगे जगत को सार ||
धना कहे #राना सुनो , करो सदा विश्वास ।
मेरी से अच्छी तुम्हें , मिली भाग्य से सास ।।
***
✍️ -राजीव नामदेव “राना लिधौरी”,टीकमगढ़
संपादक “आकांक्षा” पत्रिका
संपादक- ‘अनुश्रुति’ त्रैमासिक बुंदेली ई पत्रिका
जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
Email – ranalidhori@gmail.com