हिन्दी दोहा लाड़ली
हिन्दी दोहा बिषय:- लाडली
बेटी मन से लाडली , बेटा लगे प्रकाश |
#राना दोनों दीप है , घर में भरें उजास ||
छोटी नातिन लाडली , सब करते पुचकार |
#राना चढ़ती अंक में , पाती बहुत दुलार ||
बेटी होती लाडली , बेटा पाते लाड़ |
#राना दोनों साथ जब , चढ़ ले पिता पहाड़ ||
अब तो #राना लाडली , बेटी करती काम |
पिता और परिवार का , ऊँचा करती नाम ||
सोच बदलिए आप अब , #राना सुनो सलाह |
बेटी होती लाडली , घर मेंं लाती वाह ||
****
© राजीव नामदेव “राना लिधौरी” टीकमगढ़
संपादक “आकांक्षा” पत्रिका
संपादक- ‘अनुश्रुति’ त्रैमासिक बुंदेली ई पत्रिका
जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
Email – ranalidhori@gmail.com
Blog-rajeevranalidhori.blogspot.com