हिन्दी दोहा बिषय- कलश
हिंदी दोहा बिषय-कलश
सभी जानिए है कलश , मंगल का पर्याय |
पूजा में स्थापित करें , #राना शीष झुकाय ||
महिलाएँ भी ले कलश , गीत मंगलाचार |
स्वागत करें वरात का , बाँधें वंदनवार ||
निकले अमरत का कलश , हो मंथन का काम |
#राना इतना जानता , सज्जन पाय इनाम ||
कलश; शिखर मंदिर चढ़े , रहे ध्वजा भी साथ |
#राना इतना जानता , कलश करे शुभ हाथ ||
#राना पनिहारिन लखी , भरा कलश तब देख |
सोचे मंगल हो गया , आगे सत्य सुलेख ||
***
राजीव नामदेव “राना लिधौरी”
संपादक “आकांक्षा” पत्रिका
संपादक- ‘अनुश्रुति’ त्रैमासिक बुंदेली ई पत्रिका
जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
Email – ranalidhori@gmail.com