13, हिन्दी- दिवस
“हिन्दी-दिवस” पर ही…
क्यों हम हिन्दी को याद करे,
हम रोज इसका प्रयोग करते हैं…
फिर क्यों न इसका…
प्रतिदिन सम्मान करे।
हम हिन्दूओं की…
राष्ट्रीय भाषा है ‘हिन्दी’।
हम सब की….
मातृभाषा है ‘हिन्दी’।
हिन्दूस्तान की शान है ‘हिन्दी’,
इसकी तो पहचान भी है ‘बिन्दी’ ।
इसके सुन्दर शब्दों की…
पिरोकर मालाएँ,
ऋषि-मुनियों ने भी….
लिखी अमर गाथाएँ।
इसी का प्रयोग कर…
हम अपने मनोभाव दर्शाएं।
हम सब की ‘हिन्दी’ है शान
‘मधु’ हम सब करें इसका सम्मान।