हिंदू धर्म सनातन धर्म
विज्ञान आधारित धर्म जो वह सनातन धर्म है
विश्व का प्राचीनतम धर्म यह सनातन धर्म है
वैदिक धर्म यह धर्म, वेद आधारभूत स्तंभ है
चारों वेदों पर है आधारित यह सनातन धर्म है
आदि- अनादि काल सनातन धर्म का मूल है
पशुपतिनाथ की मिली मूर्ति साक्षात प्रमाण है
वेदों की संरचना संग मंत्रों का था जन्म हुआ
दार्शनिक- वैज्ञानिक विकसित सनातन धर्म है
योग,सांख्यिकी,वेदांत,पुराण जहाँ रचयित हुए
ज्ञान – विज्ञान ,इतिहास वर्णन सनातन धर्म है
ज्ञान विज्ञान शिक्षा धर्म शिक्षा से ही जोड़ी थी
परंपरा,मान्यता,मर्यादा सीखाए सनातन धर्म है
व्यक्ति कार्यानुसार वर्णों में विभाजित हुआ था
सभी वर्णों में प्रेम का समन्वय सनातन धर्म है
शुद्ध वायु करती तुलसी आयुर्वेदिक ओषधि है
तुलसी पूजन भारतीय पहचान सनातन धर्म है
सूर्योदय किरणें स्वास्थ्य वर्धक और तंदुरुस्त है
सूर्य को जल चढाना, प्रावधान सनातन धर्म है
उपवास रखने का उद्देश्य होता भी है धार्मिक
पाचन क्रिया संतुलित करता ये सनातन धर्म है
गायित्री मंत्र उच्चारण करता है पूजा मुकम्मल
मनकेन्द्रित कर उर्जा प्रदान करे सनातन धर्म है
बिना हवन सनातन पूजा पूर्ण नहीं हो सकती
हवन वातावरण शुद्ध करता ये सनातन धर्म है
गंगाजल प्रयोग से तन रोगमुक्त निर्मल हो जाए
गंगाजल से स्नान करना भी ये सनातन धर्म है
पीपल प्रचुर मात्रा में आक्सीजन रहे है छोड़ता
पीपल की शनिवार पूजन भी ये सनातन धर्म है
हल्दी में होती है बहुत खूब प्रतिरोधक क्षमता
पूजा सामग्री अभिन्न अंग हल्दी सनातन धर्म है
नमस्कार करना रही है श्रेष्ठ अभिवादन सभ्यता
किटाणु -संक्रमण रोकती यह सनातन धर्म है
पूजा में घी दिया जलाना पूजन कर्म का अंग है
शवदाह से कभी प्रदूषण नहीं रहे यहाँ फैलता
कार्बनडाईऑक्साइड नष्ट करे सनातन धर्म है
दाह-संस्कार अंतिम कर्म भी ये सनातन धर्म है
तर्कसंगत और वैज्ञानिक धर्म सभी हम मानते
विभिन्न विशेषताओं से ओतप्रोत सनातन धर्म है
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)
9896872258