हिंदी
1. हिंदी -बिंदी हिंद की, सजी हिंद के भाल l
ओढ़ बैठ रहती मगर, अंग्रेजी की शाल ll
2. अपने ही घर में हुई,हिंदी है लाचार l
करते हैं इससे सभी, सौतेला व्यवहार ll
3. हिंदी – उर्दू में दिखे, सगी बहन-सा प्यार l
इसे परस्पर जब लिखें, कभी साहित्यकार ll
4. हिंदी का करना हमें,जग में है विस्तार l
भाषा सबकी हो यहीं, करें सभी स्वीकार ll
5. हिंदी का उत्कर्ष हो, हिंदी बने महान l
हिंदी से सुसज्जित हो, अपना हिंदुस्तान ll
6. हिंदी भाषा बांधती, एक आपसी डोर l
देश रहे मिल कर तभी,एक-दूसरे छोर ll
7. भाषा हिंदी का करो, जग में तुम उत्थान l
तभी बनेगा देश यह, जग में बहुत महान ll
8. करते रहना चाहिए, हिंदी का गुणगान l
हिंदी सबकी शान है,हिंदी ही पहचान ll
9. अंग्रेजी की हो गई, हिंदी कभी शिकार l
अब तक अपने देश में, दिखती यह लाचार ll
10. अंग्रेजी अपना लिया, अपनी भाषा छोड़ l
हिंदी तड़प रही यहाँ, देख लगी यह होड़ ll
रीता यादव