हिंदी भाषा
सुंदर सरल शब्द स्वच्छ शशि रश्मि के से
सारे सरगम के स्वरों को जो संवारती।
शुद्ध सुरसरि के समान सरसर बहे
सरस सराहनीय शारद सुधारती।
परम पुनीत पुरइंन के पराग जैसी
प्यारी प्यारी पारस सी प्रेम को पखारती।
भारतीय भूमि से भई थी भाषा भरपाई
भारी भनडार से भरी है भाषा भारती।।