Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
25 Mar 2020 · 5 min read

हिंदी भारतीयो की पहचान

हिंदी जो मर जाएगी तो ।
क्या यहाँ रह जाएगा ।
आत्मा निकल जाएगी केवल शरीर रह जाएगा ।
हिंदी भारतीयो की है प्रथम पहचान है ।
अरे ! जिस दिन लुप्त हुई हिंदी भाषा ।
भूल जाएंगे लोग भारत देश भी कोई था ।
अंग्रजी भाषा को वर्चस्व देकर ।
हिंदी का किया जा रहा अपमान ।
ट्रेन का नाम अंग्रेजी मे ।
दवा का नाम अंग्रेजी मे ।
सब नाम यहाँ अंग्रेजी मे ।
तो हिंदी कहां गई तब सेती मे ।
भूल गए हिंदी, हिंदू, हिन्दुस्तान का ।
नारा देने वाले भारतेंदु हरिश्चंद्र के दोहे को ।
अंग्रेजी पढकर जदपि सब गुन होत प्रवीण ।
पै निज भाषा ज्ञान के रहत हीन के हीन ।
जिसको अपनी संस्कृति सभ्यता एवं भाषा का आन -मान नही ।
हृदय नही वो पत्थर है जिसमे मातृभाषा का प्रेम नही ।
हिंदी जैसी बोली जाती ।
वैसे ही जाती लिखी ।
अंग्रजी तो अपनी राह भटक गई।
पढोगे गलत लिखोगे सही ।
लिखना हो गर सुनामी ।
हिंदी मे सीधा-सीधा लिख पाएंगे ।
वो शब्द आमजनमानस भी समझ जाएंगे ।
अंग्रेजी मे लिखे सुनामी ।
बात न समझ मे आती है ।
इसके आगे कैसे विलुप्त उच्चारण टी (T) हो जाती है ।
पढा निमोनिया उसमे भी पी( P) शांत हो जाती है ।
ऐसे है बहुत से शब्द जो सबको भर्माती है ।
ऐसे रंग बदलती इंग्लिश जैसे कोई गिरगिट ।
रिश्तो के लिए शब्द नही है ।
अंग्रेजी मे ।
फुआ, काका, मामा,चाचा, मौसा ।
केवल एक शब्द अंकल अंग्रजी मे ।
जबकि हमारे हिंदी मे कोटि शब्द सम्मानो मे ।
एक शब्द है अंग्रेजी मे ।
जिसका नाम है बेटर ।
इसकी उत्पत्ति है हिंदी के शब्द बेहतर से ।
मूल अंग्रेजी मे शब्द है केवल 2600 ।
बाकि लैटिन, फ्रेंच, स्पेनिश ।
जर्मन से लिए उधार ।
अंततः संख्या मूल शब्द की पहुंची 12000 ।
दो -दो घण्टे मे एक शब्द बन रहे अंग्रेजी मे ।
पैदा करते चले जा रहे सब शबद उहापोह मे ।
इससे तो अच्छा हमारी ।
राज्यो की है भाषाएँ ।
4000 शब्द गुजराती भाषा मे ।
4800 शब्द मराठी भाषा मे ।
72000 शब्द हिंदी भाषा मे ।
15000 लाख शब्द संस्कृत मे ।
जिस समुदाय की संख्या होगी ज्यादा ।
उसकी भाषा का विकास भी दूरवर्ती उतना ।
चीन जनसंख्या है अधिक ।
प्रथम बोलने वाली चीनी भाषा ।
अंग्रेज फैले सर्वत्र दूसरा स्थान अंग्रजी भाषा ।
अंग्रेज फैले सर्वत्र दूसरा स्थान अंग्रेजी भाषा ।
स्वच्छंद, तृतीय स्थान पर ।
विश्वव्यापी हिंदी भाषा ।
हिंदी शर्म नही गर्व है ।
कहने दो अंग्रेजो के ।
चापलूस, चाटुकारो को ।
सारे जहां से अच्छा ।
हिंदी भाषा हमारी ।
हिंदवासी, हिंदीभाषी जग को सारे दे दिलासी ।
अंग्रेजी भाषा का इसलिए वर्चस्व बढा ।
अंग्रेजो का जब तर्क का दमखम चढा ।
नोबेल पुरस्कार देन अंग्रेजो की ।
आस्कर पुरस्कार देन अंग्रेजी की ।
मान बुकर पुरस्कार देन अंग्रेजो की ।
ढल गए पाने के लिए सम्मान लोग वैसे ही ।
आप भी निकालो नोबेल जैसे कोई सम्मान ।
हिंदी काव्य संग्रहो के लिए ।
बङी राशि देकर इण्डहिंद पुरस्कार बनाओ ।
नही तो अंग्रेजीकरण से ।
एक दिन हिंदी पर संकट मंडरायेगा ।
वो घोर अंधेरा छाएगा ।
जब एक दिन भारत भी हिन्दुस्तानी की ।
जगह इंग्लिस्तान कहलाएगा ।
जागो समय है अभी ये इंग्लिश फीवर ।
गली -गली है छाया ।
जैसे मोदी का भगवा रंग है छाया ।
लोग कलम को पेन कहते है ।
बूढे -बूढ़े कन्फर्म कहते है ।
भले ही अर्थ न हो मालूम ।
इंजीनियर को हिंदी मे ।
क्या कहते है कोई इसमे से बताए ।
एम्बुलेंस, ट्रैफिक, लाइट,
बस को हिंदी मे क्या कहते ।
रह गये न टॉय -टॉय फिश दांत चिआरते ।
मोदी जी ने जब विकलांग की जगह दिव्यांग कह एक नया शब्द बनाया ।
विधवा के लिए कल्याणी शब्द अपनाया ।
ईजाद करो कुछ ।
ऐसे हिंदी शब्द ।
जिस पर गर्व करे दुनिया और हम ।
रौशन हो अपना हिंद ये चमन ।
मैकाले ने कहा था जो ।
शिक्षा व्यवस्था बैटिंग के समय चलाया ।
उसने कहा एक वाक्य ।
भारत को गर है तोड़ना तो ।
उसकी शिक्षा व्यवस्था पर चोट लगाओ ।
अंग्रेजो ने खुद माना था ।
भारतीय शिक्षा व्यस्था दुनिया की सबसे अच्छी है नीति ।
मैकाले ने कहा ऐसी शिक्षा नीति अपनाओ यहाँ की ।
भारतीय खून और शरीर से तो भारतीय हो पर जुबान से अंग्रेज हो मैकाले ने यह क्या कर डाले ।
शिक्षा एक व्यापार बना हुआ है बाजारो मे ।
ऊंची-ऊंची इमारत खड़ी है नालो मे ।
शिक्षास्तर कम है जालो मे ।
दिखा के गाजर इंग्लिश का ।
लूट रहे सब लोग यहाँ ।
एक तो वो खुद हिंदी के बैरी ।
हम सबका है एक ही नारा ।
हिंदी भाषा गर्व हमारा ।
आइंस्टीन ने नही पढी अंग्रेजी ।
लिया ज्ञान अपनी मातृभाषा जर्मन मे ।
भारत मिसाइल मैन कलाम -दीक्षा तमिल भाषा मे ।
आगे थोड़ा विचारो को समझने के लिए सीखा अंग्रेजी भाषा ।
लोग हमारे यहाँ स्वतंत्रता दिवस को इण्डिपेडेंस डे कहकर ।
अंग्रेजी भाषण दे कर देते जख्म हरा ।
कि हम कभी अंग्रेजो के गुलाम थे ।
बू आती है परतंत्रता की अंग्रेजी से ।
हमको लगता नही लोग ।
अपनी आजादी को याद करते है ।
देश तो आजाद हो गया ।
अफसोस तुम हम नही ।
भारत मे रहना है तो ।
संस्कृति, सभ्यता भाषा ।
का सम्मान करना सीखो ।
खाते हो भारत का गाते हो अंग्रेजो का ।
ये हमको नही है भाता ।
हम सबकी शान है हिंदी ।
भारतीयो की जान है हिंदी ।
लोगो की मातृ जुबान है हिंदी ।
हमारी सम्मान है हिंदी ।
भारतीयो की पहचान है हिंदी ।
हम है हिंद हिन्दुस्तान निवासी ।
हम सब भाई -भाई है हिंदी भाषी ।
करो आज एक वादा हमसे ।
हिंदी का सम्मान करोगे ।
कुछ भी बोलेंगे हिंदी का मान रखोगे ।
अटल बिहारी जैसे अपने पहचान रखोगे ।
नही किया ऐसा गर तुमने ।
तुम अंग्रेजो के चाटुकार कहलाओगे ।
इस देश का द्रोही और गद्दार कहलाओगे ।
हम हिन्दी भाषी है ।
दिलो मे लोगो के लिए ।
लेकर चलते प्यार है ।
आप सभी हिंदवासियो का को हम हिंदी मे सलाम करते है ।

??Rj Anand Prajapati ??

जय हिंदी – जय भारत

Language: Hindi
1 Like · 378 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
कभी - कभी सोचता है दिल कि पूछूँ उसकी माँ से,
कभी - कभी सोचता है दिल कि पूछूँ उसकी माँ से,
Madhuyanka Raj
कुंडलिया छंद विधान ( कुंडलिया छंद में ही )
कुंडलिया छंद विधान ( कुंडलिया छंद में ही )
Subhash Singhai
स्वाद छोड़िए, स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए।
स्वाद छोड़िए, स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए।
Sanjay ' शून्य'
पिछले पन्ने 8
पिछले पन्ने 8
Paras Nath Jha
फूल मुरझाए के बाद दोबारा नई खिलय,
फूल मुरझाए के बाद दोबारा नई खिलय,
Krishna Kumar ANANT
माना जिंदगी चलने का नाम है
माना जिंदगी चलने का नाम है
Dheerja Sharma
"पहले मुझे लगता था कि मैं बिका नही इसलिए सस्ता हूँ
दुष्यन्त 'बाबा'
■ आप भी बनें सजग, उठाएं आवाज़
■ आप भी बनें सजग, उठाएं आवाज़
*Author प्रणय प्रभात*
मैं तेरा कृष्णा हो जाऊं
मैं तेरा कृष्णा हो जाऊं
bhandari lokesh
जिंदगी में रंग भरना आ गया
जिंदगी में रंग भरना आ गया
Surinder blackpen
साथ चली किसके भला,
साथ चली किसके भला,
sushil sarna
सत्य साधना -हायकु मुक्तक
सत्य साधना -हायकु मुक्तक
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
*******खुशी*********
*******खुशी*********
Dr. Vaishali Verma
2122 1212 22/112
2122 1212 22/112
SZUBAIR KHAN KHAN
ख्वाबों ने अपना रास्ता बदल लिया है,
ख्वाबों ने अपना रास्ता बदल लिया है,
manjula chauhan
श्रीजन के वास्ते आई है धरती पर वो नारी है।
श्रीजन के वास्ते आई है धरती पर वो नारी है।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
लोग कहते हैं खास ,क्या बुढों में भी जवानी होता है।
लोग कहते हैं खास ,क्या बुढों में भी जवानी होता है।
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
तुझसे कुछ नहीं चाहिये ए जिन्दगीं
तुझसे कुछ नहीं चाहिये ए जिन्दगीं
Jay Dewangan
हालात बदलेंगे या नही ये तो बाद की बात है, उससे पहले कुछ अहम
हालात बदलेंगे या नही ये तो बाद की बात है, उससे पहले कुछ अहम
पूर्वार्थ
मार मुदई के रे... 2
मार मुदई के रे... 2
जय लगन कुमार हैप्पी
स्वयं को स्वयं पर
स्वयं को स्वयं पर
Dr fauzia Naseem shad
खंड 8
खंड 8
Rambali Mishra
मत बनो उल्लू
मत बनो उल्लू
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
The Third Pillar
The Third Pillar
Rakmish Sultanpuri
डॉ अरुण कुमार शास्त्री 👌💐👌
डॉ अरुण कुमार शास्त्री 👌💐👌
DR ARUN KUMAR SHASTRI
*गधा (बाल कविता)*
*गधा (बाल कविता)*
Ravi Prakash
साहित्य क्षेत्रे तेल मालिश का चलन / MUSAFIR BAITHA
साहित्य क्षेत्रे तेल मालिश का चलन / MUSAFIR BAITHA
Dr MusafiR BaithA
उगते हुए सूरज और ढलते हुए सूरज मैं अंतर सिर्फ समय का होता है
उगते हुए सूरज और ढलते हुए सूरज मैं अंतर सिर्फ समय का होता है
Annu Gurjar
बढ़ता उम्र घटता आयु
बढ़ता उम्र घटता आयु
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
बेटी और प्रकृति से बैर ना पालो,
बेटी और प्रकृति से बैर ना पालो,
लक्ष्मी सिंह
Loading...