हिंदी क्या है
हिंदी क्या है
बच्चे की पहली किलकारी है हिंदी
माता के माथे की बिंदी है हिंदी
पिता के फटकार की सिख है हिंदी
मित्र के सत्य वचन है हिंदी
भाई के प्रेम का विश्वास है हिंदी
धर्मो को डोर से जोड़े वो हिंदी
संस्कृति, प्रेम, पहचान है हिंदी
हृदय में प्रेम की भाषा है हिंदी
पूरब से पश्चिम उत्तर से दक्षिण
चार स्तंभों की नीव है हिंदी
देवों की अमृत भाषा है हिंदी
पूजो तो हमारा सम्मान है हिंदी
गंगा की बहती धारा है हिंदी
सागर के जैसी विशाल है हिंदी
कृष्ण और राधा का प्रेम है हिंदी
मीरा के काव्यों का वेदना है हिंदी
सूरदास के कंठ की गीत है हिंदी
विद्वानों , संतो की वाणी है हिंदी
कवियों की लेखनी की स्याही है हिंदी
ज्ञान के संचालन की ईंधन है हिंदी
विद्या के देवी वादनी है हिंदी
जन जन को आपस में जोड़े वो हिंदी
राम रहीम को जो भावे वो हिंदी
गीता कुरान को हमसे जोड़े वो हिंदी
अंत में कहना चाहूगा
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई
सबको जो भाई बनाए वो हिंदी ।
जय हिंद जय भारत