हिंदी का एक-एक अक्षर
हिंदी का एक एक अक्षर होते रोचक और सुरम्य,
स्वर तथा व्यंजन के मेल से बनते शब्द विशेष,
छोटी तथा बड़ी मात्रा श्रृंगार करते अद्भुत,
बोलने सुनने में प्यारी लगे लिखने में अति सुंदर,
ध्वनि मुख से निकलती जैसे सुरो का सरगम,
मन को मोह लेती हिंदी ‘चंद्रबिंदु (ँ )’ ‘विसर्ग (ः)’ और ‘बिंदी (ं)’ ,
‘अ’ अक्षर से होती शुरुआत ‘ज्ञ’ तक होते वर्ण पूरे ,
हर एक अक्षर होता है पूर्ण करते साक्षर है भरपूर ,
खूब ‘हिंदी’ पढ़ो और बोलो विद्वान बन इसे गढ़ो,
सम्मान कभी कम न हो हिंदी भाषा का मान करो ।
?? हिंदी दिवस पर विशेष ।
बुद्ध प्रकाश मौदहा हमीरपुर ।