Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
16 Feb 2022 · 2 min read

*हास्य कवि-सम्मेलन का बुलावा (अतुकांत हास्य-कविता)*

हास्य कवि-सम्मेलन का बुलावा (अतुकांत हास्य-कविता)
■■■■■■■■■■■■■■■■
हमारे पास पहली-पहली बार एक हास्य कवि सम्मेलन में काव्य-पाठ करने का निमन्त्रण आया,
जीवन में पहली-पहली बार कुछ भी करने में हृदय घबराता है ,हमारा भी घबराया ।

कहीं फ्लाप न हो जाएँ- इस डर से आस-पड़ोस के तीन-चार साथियों को बुलवाया,
उन्हें चाय-नाश्ता कराया ।
फिर समस्या बताई कि जीवन में काव्य-पाठ करने की यह कठिन घड़ी है आई ।

वे बोले “हमें कविता लिखना नहीं आता है?”
हमने कहा “यह काम तुमसे कौन करवाता है?
तुम्हें तो केवल यह जिम्मेदारी निभानी है
कि जब हम हास्य-कविता पढें , तो तुम्हें हँसना है और ताली बजानी है।

हमारे यह साथी कुछ ज्यादा ही टेक्निकल इन्सान थे,जीनियस थे, महान थे।

बोले “तालियाँ किस तरह बजाते हैं?
क्या वैसी ही, जब हम सत्संग में जाते हैं ?

या सैनिकों की तरह आपके आदेश पर बजाएँ ?
सैनिक ताली शुरू – एक- दो-तीन- कहकर बैठ जाएँ ?
फिर प्रश्न यह भी है कि कितनी देर तक बजानी है ?
लगातार बजानी है कि रूक-रूक कर ड्यूटी निभानी है ?

अगर अपने आप बजानी है तो ठीक से बताइए,
ढंग से बैठकर चार-छह बार कविता को गाकर सुनाइए ।
फिर हम घर पर जाकर कविता को पढ़ेंगे और याद करेंगे।

और हाँ ! हँसना कैसे हैं?
चिड़िया की तरह
या शेर के जैसे हैं ?

हँसते समय मुँह बंद रखें या खोलें ?
दो – चार दाँत दिखाएँ या पूरी बत्तीसी टटोलेंं ?

हँसने की रफ्तार का क्रम भी तो बताइए ? एक तो यह होता है कि शुरू में हल्के हँसे फिर रफ़्तार बढ़ाएँ,
या शुरू से ही बुलेट ट्रेन भारत में ले आएँ ?

कोर्स कितने दिन का आप चलाएँगे ?
प्रशिक्षण आप ही देंगे, या बाहर से अध्यापक बुलाएँगे ?

पारिश्रमिक पहले से ही तय हो जाए, तो ठीक होगा वरना बाद में झगड़ा रहेगा, आपस में हर कोई एक दूसरे को बुरा कहेगा।”

हमने कहा “नालायको ! अभी तो केवल हवा में बात है ,
हास्य कवि सम्मेलन के आयोजन के विचार की शुरुआत है !
पारिश्रमिक हम तुमसे क्या ठहराएँ ?
हमें ही नहीं पता कि हमें भी कुछ मिलेगा या केवल धन्यवाद देकर ही आयोजक काम चलाएँ ?

अब हमने सोच लिया है कि किसी को तालियाँ बजाने के लिए साथ लेकर नहीं जाना है ,
अपने ही बलबूते हास्य कवि सम्मेलन को आजमाना है ।
■■■■■■■■■■■■□■■■■■■
रचयिता : रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451

1 Like · 1 Comment · 1101 Views
Books from Ravi Prakash
View all

You may also like these posts

*पहले वाले  मन में हैँ ख़्यालात नहीं*
*पहले वाले मन में हैँ ख़्यालात नहीं*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
पुश्तैनी दौलत
पुश्तैनी दौलत
Satish Srijan
"मायने"
Dr. Kishan tandon kranti
वो नसीबों का सिकन्दर हो न हो ।
वो नसीबों का सिकन्दर हो न हो ।
Jyoti Shrivastava(ज्योटी श्रीवास्तव)
मुस्कुराहट से बड़ी कोई भी चेहरे की सौंदर्यता नही।
मुस्कुराहट से बड़ी कोई भी चेहरे की सौंदर्यता नही।
Rj Anand Prajapati
चुनाव नियराइल
चुनाव नियराइल
आकाश महेशपुरी
डॉ अरुण कुमार शास्त्री
डॉ अरुण कुमार शास्त्री
DR ARUN KUMAR SHASTRI
मुक्तक
मुक्तक
जगदीश शर्मा सहज
Hey ....!!
Hey ....!!
पूर्वार्थ
थिक मिथिला के यैह अभिधान,
थिक मिथिला के यैह अभिधान,
उमा झा
तुम वह सितारा थे!
तुम वह सितारा थे!
Harminder Kaur
2498.पूर्णिका
2498.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
" कल से करेंगे "
Ranjeet kumar patre
उधेड़-बुन
उधेड़-बुन
surenderpal vaidya
बच्चे
बच्चे
Dr. Pradeep Kumar Sharma
सुन पगली
सुन पगली
जय लगन कुमार हैप्पी
*शाही शादी पर लगे, सोचो कैसे रोक (कुंडलिया)*
*शाही शादी पर लगे, सोचो कैसे रोक (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
एक नया वादा
एक नया वादा
Usha Gupta
#व्यंग्य-
#व्यंग्य-
*प्रणय*
ग़ज़ल(उनकी नज़रों से ख़ुद को बचाना पड़ा)
ग़ज़ल(उनकी नज़रों से ख़ुद को बचाना पड़ा)
डॉक्टर रागिनी
आँखों से नींदे
आँखों से नींदे
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
मैं अकूत धन का स्वामी
मैं अकूत धन का स्वामी
महेश चन्द्र त्रिपाठी
तुमने - दीपक नीलपदम्
तुमने - दीपक नीलपदम्
दीपक नील पदम् { Deepak Kumar Srivastava "Neel Padam" }
करते रहिए भूमिकाओं का निर्वाह
करते रहिए भूमिकाओं का निर्वाह
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
सफ़र में था
सफ़र में था
Mahesh Tiwari 'Ayan'
उम्र गुजर जाती है
उम्र गुजर जाती है
Chitra Bisht
SP52 जो ब्रह्म कमंडल से
SP52 जो ब्रह्म कमंडल से
Manoj Shrivastava
"When everything Ends
Nikita Gupta
अब आए हो तो कुछ नया करना
अब आए हो तो कुछ नया करना
Jyoti Roshni
गीत
गीत
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
Loading...