हालात
वक्त आया ऐसा न वफ़ादारी रहेगी
एहसान की न कोई क़रजदारी रहेगी
गज़ब चलन जमाने की देखेगा जमाना
मतलबी यारों की दुनियादारी रहेगी
काम निकल जाने पर न रहेगा याराना
भुलायेगें एहसान यह बिमारी रहेगी
एहसान फ़रामोश का रहेगा जमाना
एहसान भुलाने में समझदारी रहेगी
एहसान पाने को करे वो नया बहाना
हौसला मिलने पे हिम्मत जारी रहेगी
शिक़ायत गिला शिकवा नहीं करना कराना
लिखकर भुलना ही सजन बलिहारी रहेगी
सजन