हायकु
1) घर वहां पे।
आटा दाल चावल।
लायें कहां से ।
2) वक्त का मारा,
अनपढ़ गँवार ।
घर का न्यारा।
3) बेहद प्यार।
धोखेबाज साजन ।
खबरदार ।
4) कन्या विवाह।
दहेज अभिशाप ।
लापरवाह।
5) हाथ में जाम।
पोर्नोग्राफी में लिप्त।
क्लब की शाम।
6) आज का मित्र।
कपट व्यवहार।
है कुचरित्र।
7) शीत प्रकोप ।
कपकपाती ठंड।
गरीबी कोप ।
8) रोजी या रोटी।
हाड़ कपाती ठंड।
बोटी या झोटी।
9) शीत या ग्रीष्म
भूखा है बचपन।
ठहरो भीष्म।
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सीतापुर ।
स्वरचित मौलिक रचना