हाउस वाईफ
## हर हाउसवाइफ वाइफ समर्पित ##
कोई हमसे भी पूछे !!!
सुबह की गरम चाय कब सुकून से पी होगी ..
चाय सबके साथ अपनी भी रखती हूँ !
फिर किसी का नास्ता लेट हो रहा किसी के कपड़े नहीं मील रहे !
बच्चों के लिये टिफिन तैयार करके उनके पीछे पीछे भागते हुए स्कूल बस तक छोड़ना !
चाय तो भुल ही गये ठंडी हो गयी !
चलो फिर आज ठंडी चाय पी लेते है !
गरम रोटिया पसंद हैं सबको गर्मी हो या सर्दी पता नहीं
हमे क्या पसंद है कभी खुद के बारे में सोचा नही !
गर्मी हो तब भी सर्दी हो तब भी सबको खिलाने के बाद
तक तो ठंडी हो ही जाती हैं रोटिया .!
बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करना !
पति को दफ्तर के लिए !
सबके जाने के बाद चाय बना कर पीने का मन करता है
एक कप चाय सुकून से कही बैठ कर पी लु ।
फिर सोचती हूँ की जब तक चाय बना कर पियुंगी
तब कुछ काम ही कर लुं !
सबके कपड़े धोने है और भी साफ सफाई करनी है!
काम ही कर लेती हूँ !
मशीन में कपड़े डाल कर तब तक और सफाई कर लेती !
बीच बीच कपड़े देख लेती !
सारे काम ख़त्म होते दोपहरी हो गया बच्चो को स्कूल से आने का टाईम ।
उनके लिए खाना भी बनाना है !
जल्दी जल्दी फिर किचन में खाने की तैयारी .!
बच्चो को स्कूल से ही आते उनके कपड़े बदलवा कर हाथ मुंह धुलवा कर खाना खिला कर !
और भी जो छोटे काम उनको निपटा कर
फिर रात के खाने की तैयारी !
हमारा दिन सुरु हो जाता हैं सुबह 5 बजे !!
और ख़त्म होता है रात को 11 बजे !
कोई छुटी नही होती !
कभी कभी किसी को गुस्सा आ जाता हैं तो ये भी बोल देता हैं कि दिन भर घर में रहती हो क्या करती हो !
हाऊस वाइफ को कोई काम नहीं रहता !
ऐसा ही लगता हैं लोगों को !
कभी एक कप गरम चाय भी सुकून से नहीं पी पाती है !
कोई हमसे भी पूछे !!!!
लेखिका
मीना सिंह राठौर
नोएडा उत्तर प्रदेश ✍🏻
———————————————————————