हां ये भारत देश है मेरा
हां ये भारत देश है मेरा
विधा… गीत
दिनांक….25/01/2022
=======
हां ये भारत देश है मेरा
होता जहां खुशीयों का डेरा
सबसे पहले होता सबेरा
हां ये भारत देश है मेरा………
ये भारत संविधान से चलता
न्याय जहां सभी को मिलता
समता का लगता है डेरा
हां ये भारत देश है मेरा………
ये वीरों का सुंदर सपना
जिसको सबने माना अपना
लूटकर भागा खूब लूटेरा
हां ये भारत देश है मेरा……….
भिन्न भिन्न जाति और धर्म है
मात्रभूमि यहां पहला कर्म है
नहीं करे कोई तेरा मेरा
हां ये भारत देश है मेरा………
नदियां भी माता कहलाती
पर्वत से आवाजें आतीं
सबसे प्यारा देश हमारा
हां ये भारत देश है मेरा……..
“सागर” इसके मोहक मंज़र
नाचें गाएं खूब समंदर
पक्षी डालें जहां पै डेरा
हां ये भारत देश है मेरा।।
=========
जनकवि/बेखौफ शायर
डॉ.नरेश “सागर”
………. दैनिक प्रभारी
9149087291