हां मैं एक लड़की हूं। ?
हां मैं एक लड़की हूं ,शक्ति का परिचायक हू।
हां मुझे गर्व है कि मैं एक लड़की हूं ।
दूर आसमान में अपनी जगह बनाऊंगी मैं
बंदी पैरों में जंजीर तोड़ अपनी नई पहचान बनाऊंगी मैं।
मैं एक लड़की हूं, शक्ति का परिचायक हूं ।
मैं किसी से कम नहीं यह सारी दुनिया को बताऊंगी।
जोश हैं कुछ कर दिखाने का मन में भरा आत्मविश्वास ।
संघर्षों से टकराना अब सीख लिया मुश्किल हो या कोई हाहाकार
मैं खुद में एक सकती हूं ना किसी की मोहताज
हर पीड़ा को सहकर आज खुद को मैंने संभाला है ।
आज अपनी ताकत को सबके सामने लाना है ।
अब बहुत हुआ अब बहुत हुआ
पुरुषों के तानाशाही शासन का
हत्या हो ,शोषण हो या कोई हो बलात्कार
मुश्किल हो या कोई हाहा कार
सब को सबक सिखाना है।
हर लड़की की आवाज को देश की आवाज बनाना है।
अब इतिहास एक नया रचना है।
दुर्गा काली बन हर पापी का संघार करना है।
आजादी की नींव में युग का नया निर्माण करना है।
भूल गया आज जमाना
कल भी लड़कियां आगे थी आज भी लड़कियां आगे हैं
वो दौर कोई पुराना नहीं।
जब कल्पना चावला सुनीता विलियम्स किरण बेदी साइना नेहवाल जैसी लड़कियों ने देश के परचम को लहराया था
हां मैं एक लड़की हूं शक्ति का परिचायक हूँ।