हां मुझे प्यार हुआ जाता है
जीना दुश्वार हुआ जाता है ।
शायद मुझे प्यार हुआ जाता है।
जबसे देखा है तुमको सनम
दिल बेकरार हुआ जाता है।
इश्क़ में तेरे हम ऐसे डूबे
पानी सर के पार हुआ जाता है।
आंखों से सनम ऐसी पिलाई
मौसम खुशगवार हुआ जाता है।
मुड़ मुड़ कर देखना तेरा मुझे
दिल तेरा भी गिरफ्तार हुआ जाता है।
सुरिंदर कौर