Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
27 May 2024 · 2 min read

हवा,धरती,पानी और आग की सीख

हवा की सीख”
चाहूं मैं सबसे ये कहना हवा की तरह सदा ही बहना।
जीवन की सब उपयोगी चीजें सदा संग में ढोते रहना।
‘खुशबू’ का बिखराव हवा से ‘बदबू’ का ठहराव हवा से।
जितना लाभ है शुद्ध हवा से उतना नहीं विशुद्ध दवा से।
हल्की हवा गगन में छाई बादल संग ऊंची पदवी पाई।
शीतल हवा भूमि निअराई वातावरण की महिमा गाई।
कोई ठोस कहीं से खिसके रोता शिशु कहीं भी सिसके।
हवा उसीकी ओर खिसके अंग को पड़े जरूरत जिसके।
हवा ही प्राणवायु की वाहक इसीलिए सब इसके ग्राहक।
अनल,अनिल के अगणित ग्राहक ये होते हैं ईंधन दाहक।
ये मंद बहें तब दीप जलें ! अरु तेज बहें तब दीप बुझें।
अनिल उष्ण को शीतल कर दे अरु शीतल को उष्णित।
समसामयिकी भाव जगाके जन-जन को कर दे विस्मित।

“धरती की सीख”
सूर्य अगनी पवन धरनी सभी जल को सुखाते हैं।
मगर हैं धन्य वो बादल जो नभ में जल छुपाते हैं।
न सूरज तक पहुंचता जल न अगनी झेल पाती है।
न पवनों को संघनित जल भरी बदरी सुहाती है।
भूमि पर उपलब्ध जल फिर शुद्ध हो पाए तो कैसे ?
इसलिए प्यासे मनुज को धरनि सरबस लुटाती है।
अशुद्धि जो घुलित जल में उसे दिल से लगाती है।
वाष्पन , संघनन करके वो खुद को भी डुबाती है।
यही सब प्रक्रिया करके धरनि सबको दिखाती है।

” पानी की सीख”
ज्ञान कभी नहीं छुप कर बैठा आओ सीख लें पानी से।
रुको न सुगम राह की खातिर बढ़ते चलो आसानी से।
ज्ञान पिपासा रखते हैं ज्ञानी सार्वभौम विलायक पानी।
तीन अवस्थाएं पानी की कल कल करके बहता पानी।
धीरज धारण करना सीखो बढ़ते ताप उबलना सीखो।
जीरो डिग्री सेल्सियस पर छलनी में भी रुकता पानी।
कंद, मूल, फल से पाया हो या गागर से पाया पानी।
नदी तड़ाग कूप में होकर फिर सागर में जाता पानी।
जहां जरूरी होता पानी हवा के साथ पहुंचता पानी।
पानी से तन को दूर रखा तो मन में हुई बहुत हैरानी।
तन से दूर करोगे पानी तो जीवन की खत्म कहानी।
“आग की सीख”
🔥🔥🔥🔥🔥🔥
कागज को ज्वाला पर रखो ! कागज जलकर होता राख।
यदि कागज में पानी भर दो बढ़ जाती कागज की साख।।
अब कागज को जब देते ऊष्मा तब पानी बन जाता भाप।
अरु उड़कर भाप बनाती बादल जो बनता बूंदों का बाप।।
अब बूंदें फिर से जल बन करके सांचे मीत सी छोड़ें छाप।
अवस्था परिवर्तन भी होता स्वयं में सम्मानित भी ताप।।
आओ ! समझें अरू समझाएं ज्वलन ताप का मर्म बताएं।

Language: Hindi
1 Like · 91 Views

You may also like these posts

अबला सबला हो गई,
अबला सबला हो गई,
sushil sarna
आशुतोष शंकर अविनाशी, तुम पर जग बलिहारी
आशुतोष शंकर अविनाशी, तुम पर जग बलिहारी
Dr Archana Gupta
अगहन कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के
अगहन कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के
Shashi kala vyas
सौ बरस की जिंदगी.....
सौ बरस की जिंदगी.....
Harminder Kaur
*अध्याय 11*
*अध्याय 11*
Ravi Prakash
मचलते  है  जब   दिल  फ़िज़ा भी रंगीन लगती है,
मचलते है जब दिल फ़िज़ा भी रंगीन लगती है,
डी. के. निवातिया
जमाने की राहें
जमाने की राहें
सोबन सिंह रावत
रेत और रेगिस्तान के अर्थ होते हैं।
रेत और रेगिस्तान के अर्थ होते हैं।
Neeraj Agarwal
जिंदा रहना सीख लिया है
जिंदा रहना सीख लिया है
देवेंद्र प्रताप वर्मा 'विनीत'
4363.*पूर्णिका*
4363.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
उलटा वर्ण पिरामिड
उलटा वर्ण पिरामिड
Rambali Mishra
*मेरे मम्मी पापा*
*मेरे मम्मी पापा*
Dushyant Kumar
Poem
Poem
Prithwiraj kamila
“ख़्वाब देखे मैंने कई  सारे है
“ख़्वाब देखे मैंने कई सारे है
Neeraj kumar Soni
अनुशासित रहे, खुद पर नियंत्रण रखें ।
अनुशासित रहे, खुद पर नियंत्रण रखें ।
Shubham Pandey (S P)
Attraction
Attraction
Vedha Singh
******प्यारी मुलाक़ात*****
******प्यारी मुलाक़ात*****
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
इनका एहसास खूब होता है,
इनका एहसास खूब होता है,
Dr fauzia Naseem shad
कहानी -अभागन
कहानी -अभागन
Yogmaya Sharma
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
Ranjeet kumar patre
महकता इत्र
महकता इत्र
BIPIN KUMAR
रिश्तों की डोर
रिश्तों की डोर
मनोज कर्ण
कागज़ की नाव सी, न हो जिन्दगी तेरी
कागज़ की नाव सी, न हो जिन्दगी तेरी
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
गीत - जीवन मेरा भार लगे - मात्रा भार -16x14
गीत - जीवन मेरा भार लगे - मात्रा भार -16x14
Mahendra Narayan
सब कुछ लुटा दिया है तेरे एतबार में।
सब कुछ लुटा दिया है तेरे एतबार में।
Phool gufran
जुदाई।
जुदाई।
Priya princess panwar
मोलभाव
मोलभाव
Dr. Pradeep Kumar Sharma
मतदान से, हर संकट जायेगा;
मतदान से, हर संकट जायेगा;
पंकज कुमार कर्ण
" ढूँढ़ना "
Dr. Kishan tandon kranti
मेरी कलम से…
मेरी कलम से…
Anand Kumar
Loading...