हर पल मैं टूटता हूं तो लिखता हूं
हँसता हूँ तो लिखता हूँ
रोता हूँ तो लिखता हूँ
ख़ुशी सारी मैं बयां करता
अपने गम सारे मैं लिखता हूँ
किसी को खोकर लिखता हूँ
किसी में खोकर लिखता हूँ
किसी को पाकर लिखता हूँ
किसी से खोकर लिखता हूँ
मैं लिखता नहीं किसी के लिए
जब मैं लुटता हूँ तो लिखता हूँ
मैं लिखता नहीं जो दिखता हूँ
जो नहीं दिखता वो लिखता हूँ
हाल ऐ दिल किसी से क्या बयां करना
हर पल मैं टूटता हूँ तो लिखता हूँ…..(