हयात में मेरे आलोक भर दो
तुम अवर्णनीय हो,
तुम अवर्चनीय हो।
तुम्हारी बात क्या करूँ,
तुम अकल्पनीय हो।
देती इज़ाज़त यदि मुझें,
करता तेरा मैं यशगान।
सप्तसिंधु जैसी हो तुम,
हो तुम हिमालय सी महान।
हो तुम गंगा की निर्मल धारा,
तुम्हारे सौंदर्य से सजा
गुलशन सारा।
मरुत्वान में तुम छाँव जैसी,
शीतल पवन की तरह तुम
बहती।
तुम गेसुओं में गजरे के मानिंद,
हो तुम अल्हड रागपुष्प।
मेरे दिल के छज्जे पर आ
बैठी तुम मैना हो,
हो तुम मेरे जीवन की वासर
तुम मेरी रैना हो।
हे! चंद्रप्रभा अपने नूर से मुझें
आलौकिक कर दो,
प्यार के सप्तरंग भर दो।
प्राणधार बनके मेरी तुम,
हयात में मेरे आलोक
भर दो।
स्वरचित एवं मौलिक-
आलोक पाण्डेय गरोठवाले