हम हैं टीचर
हम है टीचर
नही फटीचर
मुँह में पोएट्री
हाथों में रोल
छात्रों से करते
गाली गलोज
सरकार बनाते
सरकार गिराते
बातों के मुर्गे तीतर
हर रोज लड़ाते
टशन से कहते
हम भविष्य बनाते
खूब मारें डंडे
रिजल्ट में दें अण्डे
कान खींचें जोर से
क्लास में मनाते
हरदिन संडे ।
छात्र पूछे सबाल
नहीं देते जबाब
ले लो ट्यूशन
नही , पास होकर
तो दिखाओ जनाब ।
हम है टीचर
बनाते फ्यूचर
बुनते रहते स्वेटर
बच्चे खिलायें
हमारा छोटा नबाब ।
रॉब मारें जोर से
बड़ी गाडी और
बुलेट के शोर से
छात्रों की पल्टन
पैर छुए और
सेल्यूट करे दौड़ के ।
सरकारी टीचर का बच्चा
प्राइवेट स्कूल में
अटेंड करे कक्षा
अंग्रेजी बोले
बने रट्टू तोता ।।
।। प्रणाम मारसाब जी ।।