हम सनातन वाले हैं
हम लोधी लोधा लोध, सनातन वाले हैं
शिव की भक्ति में मस्त, रहे मतवाले हैं
क्षत्रिय कुल की चंद्रवंश, शाखा में जनमे वीर
युद्ध क्षेत्र और क्रांती क्षेत्र में, लड़े कई रणधीर
गहढ़वाल के वीर रिखोला, किया था जग में नाम
मुगल खदेड़े डाकू मारे, आजतलक सरनाम
हिरदेशाह हीरापुर वाले, किये खूब सांग्राम
पहली क्रांति लड़ी देश की, कर गये जग में नाम
रामगढ़ की रानी अवंती, बनी देश की शान
वीरगति रानी पाई, देश पे हुई बलिदान
महतो अमर सिंह लोधी ने, किया विकट संग्राम
गोहांड से चरखारी तक, नभ में गूंजा नाम
दरियाव सिंह फतेहपुरी से, कांपे थे अंग्रेज
लोधा कुल में जन्मे थे, वीरों के थे वीर
फहराया था पहला तिरंगा, लखनऊ के बीच
अनगिनत गोली से छलनी, हो गये थे रणधीर
चिरनिंद्रा में सो गये थे, गुलाब सिंह बलवीर
ये तो केवल कुछ वीरों के, नाम गिनाए हैं
तेजपुरी की कलम ने केवल, छंद सुनाए हैं
हम लोधी लोधा लोध, सनातन वाले हैं
शिव की भक्ति में मस्त, रहे मतवाले हैं