*हम बच्चे हिंदुस्तान के { बालगीतिका }*
*हम बच्चे हिंदुस्तान के { बालगीतिका }
______________&___________&&_____
(1)
देश भक्ति के भाव लिए, हम बच्चे हिंदुस्तान के
सदा ऋणी हम गीत गा रहे, सैनिक वीर जवान के
(2)
वर्दी पहन आज हम आए, झंडा लेकर शान से
भरे हुए आभास हमारे, भीतर हैं अभिमान के
(3)
टेढ़ी आँख न देखे कोई, दुश्मन खुलकर सुन ले
भरे हुए हैं प्रष्ठ हमारे, गाथा से बलिदान के
(4)
अगर समय आया तो हम भी, फाँसी को चूमेंगे
जो शहीद हो गए देश पर, वंशज उस पहचान के
(5)
हाथों में बंदूकें लेकर, लड़ना हमें सुहाता
हुई जरा-सी आहट गोली, हम मारेंगे तान के
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 999 7615451