हम मर जायेंगे साठ बरस होने तक
कौन बचेगा पिचहत्तर* को ढ़ोने तक
हम मर जायेंगे साठ बरस होने तक
सीता** जी कुछ छूट दे दो सब बूढ़ों को
जाने साँस बची हो रात को सोने तक
प्रभु जन्म लिया क्या आय रिटर्न भरूँ बस
इक-इक रुपया हर साल यहाँ खोने तक
अच्छा हो यदि सन्यासी हो जाऊँ मैं
निशदिन हरि भजन करूँ जीवन खोने तक
हरदिन खेती के सुन्दर सपने देखूँ
धान नहीं, अब सोना चाँदी बोने तक
•••
______________
*पिचहत्तर — 75 उम्र के बूढ़ों को आयकर नहीं भरना होगा।
**सीता — भारत सरकार की वर्तमान वित्तमन्त्री सीतारमण जी।