हम तुम दोनों साथ रहेंगे जीवन भर …
हम तुम दोनों साथ रहेंगे जीवन भर …
जीवन में सपनो के सज सजायेंगे ….
सत्य शांति साहस के गीत सुनायेंगे ,,,,
भर मन में उत्साह अमर निर्झर सा
हम तुम दोनों साथ बहेंगे जीवन भर ,,,
गीतों की झिन्झरी से कहती झांक उषा
देखो रूठ न जाये मुझ पर निठुर निशा………….
झुके पताका नहीं नए अरमानो की ……….
उठे मनुज के हाथ रहेंगे जीवन भर ………………
सुख के नूतन मेघ मल्ल्हारें गायेंगे …
नूतन भावो की धारा बरसाएंगे
निर्माणों का नाश नहीं हो सकता है ..
हम तुम दोनों साथ जियेंगे जीवन भर
हम तुम दोनों प्यार करेंगे जीवन भर