हम असुरक्षित महसूस कर रहे
हम असुरक्षित महसूस कर रहे ,
वनों की कतराई हो रही है ,
शुद्ध ऑक्सीजन लुप्त हो रही ,
हम असुरक्षित महसूस कर रहे।
बाइकों, कारों के चलन से ,
निर्मल गैस दुर्गन्ध हो रहे ,
हम असुरक्षित महसूस कर रहे ,
विषक्त गैस श्वास ले रहे।
फैक्ट्रियों, कारखानों के कृत्यों से
अमृत मेघपुष्प विषैले हो रहे
हम असुरक्षित महसूस कर रहे
विषक्त मेघपुष्प ग्रहण कर रहे।
शिकारी मनुज कर रहे आज ,
निर्दोष खगों को मृगया ,
हम असुरक्षित महसूस कर रहे ,
खगों की चहचहाट को तरस रहे।
चतुष्पादों को कैद में रखने से ,
चतुष्पादों की अदद घट रहीं ,
हम असुरक्षित महसूस कर रहे ,
चतुष्पादों को ध्वनि ना सुन पा रहे।
✍️✍️✍️उत्सव कुमार आर्या