हमे कोई नहीं समझ पाया है
हमें कोई नहीं समझ पाया है,क्या गिला हम करें,
ऐसा कोई खुदा ने हमारे लिए नहीं बनाया है।
पूछते हैं लोग हम कैसे हैं, मगर जो समझ जाए बिन बोले दिल का हाल, ऐसा कोई अभी तक जिंदगी में नहीं आया है।
नंगे पांव चलते रहे हम कांटों भरी राह पर,
फूलों ने भी हमपर कभी तरस नहीं खाया है।
प्यार किया है हमने इक शख्स को अपनी जान से ज्यादा, लेकिन उसने अपने दिल में किसी और को बसाया है।
हमने दिल में उनकी तस्वीर को रखा है,
मेंहदी से हाथों में उनका नाम लिखाया है।
सोचना छोड़ दे रोशनी उसके बारे में इतना,
उसने हर बार तेरा दिल ही दुखाया है।