हमारे सिर की पगड़ी।
प्राचीन काल में भी हर इंसान अपने सिर पर पगड़ी बांधने की
प्रथा थी। लेकिन शायद इन्सान उस पगड़ी के फायदे से अनभिज्ञ रहा होगा। तभी हमने आज अपने सिर पर पगड़ी बांधना बंद कर दिया है। लेकिन आज भी सरदार अपने सिर पर पगड़ी बांधता है।
और पगड़ी बांधने का उनके धर्म में शामिल हैं। लेकिन वो भी पगड़ी के फायदे से अनभिज्ञ हैं। पगड़ी हमारे लिए बहुत लाभकारी है।यह हमारे दिमाग को सूर्य की किरणों से बचाती है ।
सूर्य की किरणों में कुछ किरणें हमारे दिमाग के लिए हानिकारक होती है। पगड़ी धारण करने से हमें गुस्सा नहीं आता है।
इन्सान के दिमाग से जो ऊर्जा निकल रही होती है , उसे बचाती है। पगड़ी हमेशा दिमाग को ठंडा रखती हैं।आज भी बहुत सारे लोग टोपी पहनते हैं।सिर इन्सान का सबसे महत्वपूर्ण अंग है इसकी रक्षा करना बहुत जरूरी है। नही तो इन्सान को की तरह की बीमारी लग सकती है।आज जो स्थति है कि हम आज भी सिर पर कोई भी कपड़ा नहीं बांधते हैं। क्योंकि हमने पगड़ी के बारे में कोई रिसर्च नही की गई है।