“ हमारा निराला स्पेक्ट्रम ”
“ हमारा निराला स्पेक्ट्रम ”
हमारे स्पैक्ट्रम की निराली महिमा
अद्भुत, रंगीन और चितविभोर है
सुनीता जी की सुरीली आवाज से
स्पैक्ट्रम गीत का कानों मे शोर है,
नींव रखी निरंजन जी, पुरोहित जी ने
माहेश्वरी जी, व्यास जी आज सींच रहे
अल्का जी, खत्री जी की रंग लायी मेहनत
निरंतर नव सदस्यों को खींच रहे,
स्वामी जी, पांड्या जी करें सुप्रबंधन
चन्द्र्प्रभा जी, अनीता जी निभाएँ साथ
छाबड़ा जी, मोंगा जी की मोहक कॉमेडी
तालियों की गड़गड़ाहट में उठ जाएँ हाथ,
अशोक जी चौधरी, सुशील जी निभाएँ
ईमानदारी से अपना-अपना कृतित्व
सोमदत जी, अरुण जी की फोटोग्राफी
खेल मे संजय जी, अनवर जी का नेतृत्व,
देवेन्द्र जी व्यास सुबह जगायें वाट्सप को
लोहाटी जी, इमितियाज जी उपस्थिती दर्ज कराएं
सुधा जी, त्रिलोक जी कमेंट मे आगे
शिव जी, राणावत जी मूक सहमति जताएं,
राजश्री जी, दवे जी की अपनी जिम्मेदारी
खुशी खुशी इसे जगदीश जी भी अपनाएं
मनोज जी, गोगावत जी, सोनी जी के साथ
स्पेक्ट्रम ग्रुप को गति दिलाये,
डूंगरपुर मे हुआ आगमन मीनू का
आप सबका स्नेहशील आशीर्वाद मिला
महिला खेल मे जुड़ा तब बैडमिंटन
पहले खेल का पहला पदक मुझे मिला,
भीलवाड़ा मे आवभगत की मै शुक्रगुजार
गेस्ट ऑफ ऑनर का सम्मान दिया
किल्क जी की वाणी गूँजी चहुँ और
गोदारा जी ने भी मंच को प्रणाम किया,
मिस्टर और मिसेज माहेश्वरी जी ने
एक्टिंग की कला से मन मोह लिया
चंद्रप्रभा जी की अद्भुत कला विहंगम
हंसा-हंसा कर सबको लोट-पोट किया,
श्रीगंगानगर की हड्डी कंपकंपाती ठंड
सीसीबी परिवार ने स्वागत जोरदार किया,
ढ़ोल नगाड़ों की मधुर पंजाबी थाप पर
गिद्दे और भांगड़े का जमकर लुत्फ लिया।
जयघोष के हुंकार से प्रारंभ हुई मैराथन
आमेरा जी ने जय सहकार का नारा लगाया
अल्का जी ने नया आयाम देकर
महिला शक्ति को अधिक चहकाया,
संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आकर्षण
मिस्टर और मिसेज मोंगा जी का अटूट बंधन
भावनाएं झलकें मंद शालीन नृत्य में
अपनापन दिखाए हमारा कुलीन स्पैक्ट्रम,
प्रफुल्लित हृदय से मुस्कुराएं सब मेहमान
सीसीबी श्रीगंगानगर ने की उपहारों की बौछार
छोटे मियाँ, बड़े मियाँ ने सँवारा मंच को
आया रे आया को-ओप स्पोर्टस का त्योहार,
डिम्पल के साथ मस्ती नृत्य की
मारवाड़ी गाने ने मचाया धमाल
काव्या, रोमीत को मिले नन्हें साथी
नीनू, शिप्रा के बच्चों संग किया कमाल,
खाकर रसभरे संतरे परिवार संग
अदृश्य धुंध मे पहुँचे पाकिस्तान बॉर्डर
तारबंदी मे से देखी धरा पाकिस्तान की
अनुसरण किया वीर जवानों का ऑर्डर,
अल्का जी, सुनीता जी ने परखी जूती
मीनू ने डिम्पल संग अलाव जलाया
राजेश जी के जन्मदिन की मनाकर खुशियाँ
प्रभात की भीनी सुगंध ने शमा महकाया,
पिछला आयोजन हुआ गिल जी की अगुवाई मे
हेमंत जी ने कोटा सीसीबी सजाया
बी.राम जी ने शोभा बढ़ायी सपरिवार पधारकर
आँजना जी ने स्पैक्ट्रम पताका फहराया,
3 साल अलवर सीसीबी का नेतृत्व कर
कोटा मे जयपुर का ध्वज उठाया
स्पैक्ट्रम एकता के गुब्बारों से भरा आकाश
सतरंगी ध्वज हमारा खुल के लहराया,
कोटा आयोजन मे मान बढ़ाकर
मीनू को आजीवन सदस्य बनाया
महिला प्रतिभागियों की बढ़ी संख्या
नया एक कीर्तिमान रचाया,
सहकारिता के पत्रकारिता स्तंभ
मनीष जी मुंझाल ने परचम लहराया
सहकार गौरव, मुख पत्र से बाटें समाचार
दायरा समस्त सीसीबी मे फैलाया,
सभी लेते एक दूजे से भावभीनी विदाई
आगामी उत्सव का करें बेसब्री से इंतजार
आँजना जी ने मोहर लगायी उदयपुर पर
खुशियों पर लगा ग्रहण आई कोरोना की मार,
घर बैठे सभी मन्नत माँगे रब से
काश हो जाए कोरोना की हार,
एक वर्ष का इंतजार हुआ अरसे बराबर
स्पैक्ट्रम मे मनाये क्रिसमस और नया साल,
स्नेहाशीष मिली आप सभी से
मेरे टेलेंट का मान बढ़ाया
वाट्सअप ग्रुप मे कमेंट की होंसला आफजाई
इसी आशीर्वाद से पूनिया ने नाम कमाया।