हमारा गणतंत्र दिवस
हमारा गणतंत्र दिवस
****************
गणतंत्र दिवस भारत की है जान,
इसमें बसते जन जन के है प्राण।
इस दिवस पर तिरंगा हम फहराते
बढ़ जाती है हमारे भारत की शान
गणतंत्र दिवस राष्टीय त्योहार हमारा,
यह लगता है हमको प्राणों से प्यारा।
करेगा अपमान जो राष्टीय दिवस का,
उसको भारत से होना पड़ेगा न्यारा।।
हर वर्ष 26 जनवरी को इसे हम मनाते,
दिल्ली के राजपथ पर इसे हम मनाते।
निकालते झांकियां हम देश व प्रदेशों की,
कितने शक्तिशाली है सबको हम बताते।।
मेरे भारत का उज्जवल भविष्य पाकर संविधान,
सब है एक समान,हमारे संविधान की पहचान।
धर्म जाति का भेद मिटाकर भारत देश में,
सबको दिए देश में अधिकार एक समान।।
मोती है इसके कण कण में बूंद बूंद में है सागर,
प्रहरी बना है हिमालय धरा सोने की है गागर।
अमर ज्योति सदा जलती शहीदों की पहचान में,
सब न्यौछावर कर दिया जाता मित्रो के सम्मान में।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम