हफ्ते में दो रविवार हो.
हफ्ते में दो रविवार हो….
मैं गृहिणी हूँ, मेरा भी वार हो,
हफ्ते में दो रविवार हो.
एक रविवार मैं सबके लिए पकाउंगी,
स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर खिलाउंगी.
दूसरा रविवार में खुद के लिए बिताउंगी,
घर का निपटा कर काम,
माँ से मिलने जाउंगी.
पहले रविवार में, सबको घर बुलाउंगी,
आवभगत कर, वक्त उनके संग बिताउंगी.
दूसरे रविवार , मैं बाहर जाउंगी,
कुछ जरुरी सामान, अपने और घर के लाऊंगी.
पहले रविवार, मैं सबके दोस्तों को बुलाउंगी,
दूसरे रविवार, मैं अपनी सहेली से मिलने जाउंगी.
पहले रविवार, सबको घूमने ले जाउंगी,
दूसरे रविवार, मैं फुरसत के पल बिताउंगी.
इसका, उसका, सबका करते,
दिन ……………बीत जाता है,
खुद के लिए, जब तक सोचूँ,
रविवार खत्म हो जाता है.
मैं गृहिणी हूँ, मेरा भी वार हो,
हर हफ्ते में दो रविवार हो.